Shri Mahaveer Jain Inter College, Hapur
We Facilitate our stake holders parents students teachers principals educators with the best learning opportunities.
We have the ability to deliver great outcome with satisfactory results within proper time with high quality work.
Our School provides the best mix of education and co-curricular activities.
श्री महावीर जैन इण्टर काॅलेज कस्तला कासमाबाद की स्थापना सन् 1989 ई॰ में स्व॰ श्री नगीनचन्द जैनजी के कर कमलों द्वारा की गयी। विद्यालय वर्तमान में कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक संचालित है, तथा इस समय विद्यालय की गतिविधिया श्री विशालजैनजी द्वारा की जा रही हैं। विद्यालय निरन्तर इनकी देखरेख में प्रगति कर रहा हैं। इस महाविद्यालय की सभी कक्षाओं के मासिक टेस्ट हो चुके है तथा जिनका परिणाम सभी छात्रों को बता दिया गया है। सभी कक्षाओं का 30-35ः कोर्स पूर्ण हो चुका है, व 95ः बच्चों की ड्रेस बन चुकी हैं। इस माह कक्षाओं में 90-95ः छात्र उपस्थित रहे हैं।